Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » लड़कियों को मेरी आंखें पसंद : शाहरुख

लड़कियों को मेरी आंखें पसंद : शाहरुख

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि लड़कियों को उनकी आंखें अधिक पसंद आती हैं।

किंग खान ने कहा, “मेरी आंखें काफी ‘सेक्सी’ लगती हैं, वे कभी थकी हुई नहीं लगतीं और शायद इसलिए लड़कियों को मेरी आंखें पसंद आती हैं।”

‘फेम- लाइव वीडियो सोशल प्लेटफार्म’ में एक बातचीत के दौरान किंग खान ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से थोड़ा समय निकालते हुए विश्वभर में फैले अपने प्रशंसकों से अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के बारे में बात की।

फिल्म में अपने किरदार की सुरमा लगी आंखों के बारे में शाहरुख ने कहा, “आंखों में काजल है, जो काफी डरावना लगता है, हर किसी ने यह मुझे बोला है। मुझे भी लगता है कि मैं थोड़ा बुरा लग रहा हूं। फिल्म जगत में कई कलाकारों ने बोला है कि मैं इस किरदार में काफी बेकार लग रहा हूं।”

बातचीत के सत्र के दौरान उन्होंने अपने बेटे अब्राम के साथ फिल्म देखने के अनुभव को साझा किया।

उन्होंने कहा, “मैंने और अब्राम ने ‘मिनियंस’ 200 बार देखी और यह हमारी सबसे पसंदीदा फिल्म है।”

इस फिल्म में शाहरुख के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं।

लड़कियों को मेरी आंखें पसंद : शाहरुख Reviewed by on . नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि लड़कियों को उनकी आंखें अधिक पसंद आती हैं। किंग खान ने कहा, "मेरी आंखें काफी 'सेक्सी' लगती हैं नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि लड़कियों को उनकी आंखें अधिक पसंद आती हैं। किंग खान ने कहा, "मेरी आंखें काफी 'सेक्सी' लगती हैं Rating:
scroll to top