मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ से मशहूर हुई अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो गैर-लाभकारी प्रोडक्शन कंपनी ‘वी डू इट टूगेदर’ (डब्ल्यूडीआईटी) के पहले प्रोजेक्ट को लॉन्च करेंगी। ‘वी डू इट टूगेदर’ मनोरंजन उद्योग में महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती है।
मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ से मशहूर हुई अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो गैर-लाभकारी प्रोडक्शन कंपनी ‘वी डू इट टूगेदर’ (डब्ल्यूडीआईटी) के पहले प्रोजेक्ट को लॉन्च करेंगी। ‘वी डू इट टूगेदर’ मनोरंजन उद्योग में महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती है।
फ्रीडा अभिनेत्री जेसिका चैस्टेन, जुलियट बिनोचे, गायिका क्वीन लैटिफा और फिल्म निर्देशक कैथरीन हार्डविक जैसे फिल्म उद्योग के दिग्गजों सहित कंपनी के सलाहकार बोर्ड के सदस्यों में शामिल हैं।
कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 11-21 मई, 2016 के बीच आयोजित होगा।
सूत्रों के मुताबिक, फ्रीडा 15 मई को समारोह में कंपनी के पहले प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगी।
केवल महिला सदस्यों वाली कंपनी ‘वी डू इट टूगेदर’ का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण के लिए फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों का निर्माण करना है।
फ्रीडा की आगामी फिल्म ‘जंगल बुक : ऑरिजिन्स’ और ‘यमसोंग : मार्च ऑफ द हैलोज’ हैं।