‘तेहरान टाइम्स’ की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सड़क एवं शहरी विकास मंत्री अब्बास अखूंदी ने कहा कि अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी के साथ समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस बारे में विस्तृत जानकारी आने वाले कुछ दिनों में दी जाएगी।
‘प्रेस टीवी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्बास ने कहा कि ईरान अंतिम समझौते को लेकर अपनी वार्ता में करीब 50 लाख डॉलर बचाने में सक्षम रहा।
ईरान ने जनवरी में एयरबस से साथ 27 अरब डॉलर मूल्य के 118 यात्री विमानों को खरीदने का समझौता किया था।
‘तेहरान टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, देश ने अगले दशक में लगभग 400 यात्री विमानों की अपनी जरूरत की घोषणा की है।