हैदराबाद, 16 जून (आईएएनएस)। टाटा और उबर टेक्नोलॉजीज इंक ने गुरुवार को एक साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत उबर प्लेटफार्म के चालकों को एक व्यापक वाहन खरीद और स्वामित्व समाधान पेश किया गया है।
साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां अगले एक साल में देशभर में 20,000 चालकों को उबर प्लेटफार्म पर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में सक्षम बनाना चाहते हैं।
उबर प्लेटफार्म के वाहन मालिक और चालक इस साझेदारी के तहत टाटा मोटर्स से इंडिका और इंडिगो जैसी कारें खरीद सकेंगे और उन्हें टाटा कैपिटल फाइनेंसियल सर्विसेज तथा टाटा मोटर्स फाइनेंस से वित्तीय समाधान और टाटा एआईजी से बीमा मिल सकेगा।
साझेदारी की घोषणा यहां टाटा संस के व्यापार विकास और सार्वजनिक मामलों के समूह प्रमुख मधु कन्नन और उबर एशिया के व्यापार प्रमुख एरिक अलेक्जेंडर ने की।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष टाटा ऑपोच्र्युनिटी फंड ने उबर में निवेश किया था।
कन्नन ने कहा, “उबर प्लेटफार्म के चालकों को टाटा कारों पर छूट, विशेष वित्तीय योजना और बीमा सुविधा मिलेगी।”
एरिक ने कहा कि स्थानीय स्तर पर टाटा जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी करने से उबर को भारत में उद्यमियों का विकास करने में मदद मिलेगी।