Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » पैनासोनिक की 5000 एमएएच बैट्री वाली पी75 स्मार्टफोन लॉन्च

पैनासोनिक की 5000 एमएएच बैट्री वाली पी75 स्मार्टफोन लॉन्च

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसमें उसकी अब तक की सबसे दमदार 5,000 एमएएच की बैट्री लगी है और इसकी कीमत 5,990 रुपये रखी गई है।

पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस हेड (मोबिलिटी डिवीजन) पंकज राणा ने कहा, “स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के मद्देनजर, हमने अपने नए स्मार्टफोन पी75 को काफी समय तक चलने वाली 5000 एमएएच की बैट्री के साथ पेश किया है।”

पैनासोनिक पी75 में पांच इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले लगा है और यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। पैनासोनिक एसएआईएल इंटरफेस से आप फाइल को मैनेज और गेस्चर नियंत्रण कर सकते हैं।

पी75 में 1.3 गिगाहट्र्ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर लगा है और एक जीबी रैम से लैस है। इसकी इंटरनल मेमरी आठ जीबी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

यह ड्यूअल सीम-3जी/2जी को सपोर्ट करता है।

पी75 दो रंगों-शैंपेन गोल्ड तथा सैंड ब्लैक – में उपलब्ध है, जिसके साथ 399 रुपये का स्क्रीन गार्ड बिल्कुल मुफ्त में आता है।

पैनासोनिक की 5000 एमएएच बैट्री वाली पी75 स्मार्टफोन लॉन्च Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसमें उसकी अब तक की सबसे नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसमें उसकी अब तक की सबसे Rating:
scroll to top