Tuesday , 7 May 2024

Home » मनोरंजन » डाउन सिंड्रोम पर वृत्तचित्र बनाएंगे ओनिर

डाउन सिंड्रोम पर वृत्तचित्र बनाएंगे ओनिर

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। ‘माय ब्रदर.. निखिल’ और ‘बस एक पल’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके फिल्मकार ओनिर अब डाउन सिंड्रोम पर एक वृत्तचित्र का निर्माण करेंगे।

मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव द्वारा जागरूकता पैदा करने के लिए उन्हें स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर फिल्म निर्देशन करने और बनाने के लिए लिया गया।

ओनिर ने कहा, “मानव अधिकारों के विषय ने मुझे हमेशा उत्साहित किया है और मैंने इसका पता लगाया। मैं विषय के साथ एक बार में पहचान कर सकता हूं। मैं उत्साहित हूं कि मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव में फिल्म का प्रीमियर होगा।”

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 80 मिनट की वृत्तचित्र पर काम चल रहा है। इसकी शूटिंग दिल्ली, पुणे और चेन्नई में होगी।

डाउन सिंड्रोम पर आधारित फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी, जो 10 अगस्त से मेलबोर्न में शुरू होगा।

डाउन सिंड्रोम पर वृत्तचित्र बनाएंगे ओनिर Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। 'माय ब्रदर.. निखिल' और 'बस एक पल' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके फिल्मकार ओनिर अब डाउन सिंड्रोम पर एक वृत्तचित्र का निर्माण करेंग नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। 'माय ब्रदर.. निखिल' और 'बस एक पल' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके फिल्मकार ओनिर अब डाउन सिंड्रोम पर एक वृत्तचित्र का निर्माण करेंग Rating:
scroll to top