Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » फिल्मों से बड़ा मध्यम है टेलीविजन : रेमो

फिल्मों से बड़ा मध्यम है टेलीविजन : रेमो

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी शो ‘डांस +’ के दूसरे सीजन में सुपर जज के रूप में छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा ने कहा कि दर्शकों से जुड़ने के लिए टेलीविजन फिल्मों से बड़ा माध्यम है।

डिसूजा ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि दोनों (टीवी और फिल्में)अच्छे हैं। लेकिन मेरा मानना है कि टेलीविजन इसलिए बड़ा माध्यम है, क्योंकि इसकी पहुंच हर घर तक है।”

उन्होंने कहा कि ‘डांस +’ का दूसरा संस्करण पहले से बेहतर होगा।

रेमो ने कहा, “मैं अन्य सत्रों के बारे में आश्वस्त नहीं कि यह पहले से बेहतर होगा। चूंकि मैंने इसमें प्रतिभाएं देखी हैं तो इसलिए मैं निश्चित रूप से जानता हूं कि यह पहले सीजन से बेहतर होगा।”

डिसूजा के अलावा, इस शो में धर्मेश येलेनडे और शक्ति मोहन जैसे डांसर्स कप्तान के रूप में दिखाई देंगे। पुनीत पाठक भी इस शो में तीसरे कप्तान के रूप में दिखाई देंगे। इसका प्रसारण 2 जुलाई से होगा।

पुनीत के बारे में पूछे जाने पर डिसूजा ने कहा, “वह बहुत प्रतिभाशाली हैं। यह हमारे लिए प्लस है। अन्य दो (धर्मेश और शक्ति) कप्तानों के लिए एक कठिन प्रतियोगिता होगी।”

शो की मेजबानी डांसर राघव जुयाल करेंगे।

फिल्मों से बड़ा मध्यम है टेलीविजन : रेमो Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी शो 'डांस +' के दूसरे सीजन में सुपर जज के रूप में छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा ने कहा क नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी शो 'डांस +' के दूसरे सीजन में सुपर जज के रूप में छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा ने कहा क Rating:
scroll to top