भोपाल, 18 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ऋषि कुमार शुक्ला होंगे। वह 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे डीजीपी सुरेंद्र सिंह का स्थान लेंगे। फिलहाल उन्हें पुलिस मुख्यालय में विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) बनाया गया है, जिसका आदेश शुक्रवार देर रात जारी हुआ।
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन शुक्ला को आगामी आदेश तक पुलिस मुख्यालय में ओएसडी नियुक्त किया जाता है।
राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति से पहले आईपीएस अधिकारी को सेवानिवृत्त होने जा रहे डीजीपी का ओएसडी बनाया जाता है। उसी क्रम में शुक्ला की ओएसडी पद पर पदस्थापना हुई है।