द हेग, 18 जून (आईएएनएस)। डच फुटबाल क्लब एजाक्स ने कोलम्बियाई फारवर्ड मातेयो कासिएरा के साथ करार की पुष्टि की है।
इससे पहले कासिएरा डोपोर्टिवो काली एफसी के लिए खेल रहे थे। इस क्लब के लिए कासिएरा ने 59 मैचों में 17 गोल किए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कासिएरा ने अपने नए क्लब के साथ शुक्रवार को पांच साल के लिए करार किया।
इस करार के बदले खर्च की गई राशि का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह रकम 55 लाख यूरो है।