न्यूयार्क, 18 जून (आईएएनएस)। अभिनेता टॉम हिडलस्टन को गायिका टेलर स्विफ्ट की कार जिम जाते हुए देखा गया। हालांकि स्विफ्ट उनके साथ नजर नहीं आईं। वे हाल ही में रोड आइलैंड में छुट्टियां बिताकर लौटे हैं।
वेबसाइट ‘एसेशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विफ्ट की कार से निकलते हुए 35 वर्षीय अभिनेता काफी फिट नजर आ रहे थे। उन्होंने काले रंग की टीशर्ट और शॉर्ट्स पहन रखे थे। आंखों पर चश्मा चढ़ाए टॉम इस दौरान काफी खुश नजर आए।
स्विफ्ट का स्कॉटिश डीजे काल्विन हैरिस के साथ इस माह की शुरुआत में अलगाव हुआ, जिसके कुछ ही दिनों बाद उन्हें टॉम के साथ रोड आईलैंड के वाच हिल तट पर देखा गया।