पेरिस, 29 जून (आईएएनएस)। फ्रांस में जारी यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 में पुर्तगाल और पोलैंड के बीच गुरुवार को पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
मार्सेली के स्टेज वेलोड्रोम में 1982 के बाद पहली बार यूरो कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली टीम पोलैंड का सामना 2004 में टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची पुर्तगाल टीम से होगा।
टूर्नामेंट के ग्रुप-सी में सात अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज पोलैंड ने ग्रुप-स्तर पर खेले गए तीन मुकाबलों में से दो में जीत हासिल की और एक मैच ड्रॉ रहा।
पोलैंड ने टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में स्विट्जरलैंड पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर पहली बार इस क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
इसके साथ पुर्तगाल ने भी नॉकआउट दौर में क्रोएशिया को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं, ग्रुप-एफ में तीसरे स्थान पर काबिज पुर्तगाल के ग्रुप-स्तर पर खेले गए तीनों मुकाबले ड्रॉ रहे।
पोलैंड ने टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में जहां एक ओर स्विट्जरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 1-0 से हराकर आगे कदम बढ़ाया।
पुर्तगाल की इस टूर्नामेंट में यह पहली जीत थी, क्योंकि ग्रुप-स्तर पर खेले गए उसके सभी मुकाबले ड्रॉ हुए थे।
इससे बाद तीन और क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें एक जुलाई को वेल्स की भिडं़त बेल्जियम से लिली में होगी।
बोर्डक्स में दो जुलाई को इटली, जर्मनी आमने-सामने होंगे और फ्रांस का मुकाबला तीन जुलाई को सेंट डेनिस में आइसलैंड से होगा।