जदयू जिला इकाई के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने बातचीत में वर्तमान दलों के खोखलेपन को उजागर करते हुए बताया कि वर्तमान सत्तारूढ़ राजनीतिक दलों के छलावे से जनता ऊब गई है। ऐसे में जनता अब नीतीश जैसा शासक चाह रही है।
उन्होंने बताया कि बैठक में जहां 31 जुलाई के कार्यकर्ता सम्मेलन को विशाल बनाने का संकल्प दिलाया गया है तो वहीं नीतीश कुमार को एक मात्र आशा का केंद्र एवं विकल्प भी बताया गया है।
उपाध्याय ने बताया कि जिला कमेटी का विस्तार कर राम बहाल वर्मा को उपाध्यक्ष तथा युवा जदयू का उपाध्यक्ष अनिल सिंह को घोषित किया गया। ब्लॉक अध्यक्षों की भी घोषणा हुई है, जिसमें दिवाकर वर्मा को कादीपुर, श्याम बहादुर वर्मा को दूबेपुर, ओम प्रकाश वर्मा को भदैंया तथा सुनील सिंह को अखंडनगर का अध्यक्ष घोषित किया गया है।