Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » Aditya L 1 का लॉन्च सफल

Aditya L 1 का लॉन्च सफल

September 2, 2023 2:10 pm by: Category: भारत Comments Off on Aditya L 1 का लॉन्च सफल A+ / A-
Aditya L1 Mission: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद इसरो (ISRO) ने शनिवार को एक और इतिहास रच दिया. भारत के पहले सूर्य मिशन  आदित्य एल1 (AdityaL1) को सफलतापूर्वक लांच कर दिया गया है. आदित्य एल1 19477 किमी की ऊंचाई पर जाकर अपने निर्धारित कक्षा में स्थापित हो गया है. इसकी जानकारी इसरो ने दी है. आदित्य एल1 अनंत आसमान की तरफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. सारे उपकरण सही तरह से काम कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ISRO के istrac सेंटर की रेंज में आदित्य L1 आ गया है. लो विजिबिलिटी में जाने के बाद फिजी के ग्राउंड ट्रैकिंग सेंटर से इसको ट्रैक किया गया है. 44.4 मीटर लंबा ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) चेन्नई से लगभग 135 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 11.50 बजे निर्धारित समय पर शानदार ढंग से आसमान की तरफ रवाना हुआ. यह लगभग 63 मिनट की पीएसएलवी की सबसे लंबी उड़ान होगी.
Aditya L 1 का लॉन्च सफल Reviewed by on . Aditya L1 Mission: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद इसरो (ISRO) ने शनिवार को एक और इतिहास रच दिया. भारत के पहले सूर्य मिशन  आदित्य एल1 (AdityaL1) को सफलतापूर्वक Aditya L1 Mission: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद इसरो (ISRO) ने शनिवार को एक और इतिहास रच दिया. भारत के पहले सूर्य मिशन  आदित्य एल1 (AdityaL1) को सफलतापूर्वक Rating: 0
scroll to top