Monday , 6 May 2024

Home » धर्मंपथ » अमरनाथ: शिवभक्तों के लिए छह करोड़ मंजूर

अमरनाथ: शिवभक्तों के लिए छह करोड़ मंजूर

amarnatजम्मू। श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार ने 6.28 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह फंड नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के तहत दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री शब्बीर अहमद खान ने बताया कि यात्रा के दोनों आधार शिविरों बालटाल और पहलगाम से लेकर पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 6.2 करोड़ में से 1.95 करोड़ मेडिकल एड सेंटर और इमरजेंसी एड सेंटर का फेब्रिकेटिड ढांचा तैयार करने के मंजूर किए गए हैं। इसी तरह पहलगाम और बालटाल में स्थित अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार पर 84 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए 1.99 करोड़ रुपये और डेढ़ करोड़ रुपये श्रद्धालुओं के लिए दवाइयां खरीदने पर खर्च होंगे। यही नहीं, यात्रा मार्ग पर चौबीस घंटे ड्यूटी देने वाले डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को इंसेंटिव देने के लिए भी केंद्र ने 54 लाख रुपये मंजूर किए हैं।

मंत्री ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अभी से तैयारियां पूरी कर लें, ताकि किसी भी श्रद्धालु को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें कि अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है और इसके लिए पंजीकरण 18 मार्च से आरंभ होगा।

अमरनाथ: शिवभक्तों के लिए छह करोड़ मंजूर Reviewed by on . जम्मू। श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार ने 6.28 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह फंड नेशनल र जम्मू। श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार ने 6.28 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह फंड नेशनल र Rating:
scroll to top