Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राजनीति » BJP की 10वीं लिस्ट जारी, किरण खेर और रीता बहुगुणा जोशी का कटा टिकट

BJP की 10वीं लिस्ट जारी, किरण खेर और रीता बहुगुणा जोशी का कटा टिकट

April 11, 2024 12:00 am by: Category: राजनीति Comments Off on BJP की 10वीं लिस्ट जारी, किरण खेर और रीता बहुगुणा जोशी का कटा टिकट A+ / A-

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपनी दसवीं सूची जारी कर दी है। चंडीगढ़ से किरण खेर और प्रयागराज से बीजेपी ने रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया है। जबकि आसनसोल से बीजेपी ने एसएस अहलूवालिया को अपना उम्मीदवार बनाया है।

 

 

किरण खेर की जगह बीजेपी ने चंडीगढ़ से संजय टंडन को टिकट दिया है। जबकि इलाहाबाद से बीजेपी ने रीता बहुगुणा जोशी की जगह पर नीरज त्रिपाठी पर भरोसा जताया है।

आसनसोल की सीट पर बीजेपी ने पहले पवन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन पवन सिंह द्वारा टिकट ठुकराए जाने के बाद बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री अहलूवालिया को चुनावी मैदान में उतरने का फ़ैसला किया है।

अहलूवालिया ने पिछला लोकसभा चुनाव दुर्गापुर से लड़ा था, जबकि 2014 में वह दार्जलिंग से चुनकर संसद पहुंचे थे। बीजेपी ने अपनी दसवीं सूची में कुल नौ उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इनमें चंडीगढ़ और आसनसोल सीट के अलावा उत्तर प्रदेश की सात सीटें शामिल हैं।

BJP की 10वीं लिस्ट जारी, किरण खेर और रीता बहुगुणा जोशी का कटा टिकट Reviewed by on . नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपनी दसवीं सूची जारी कर दी है। चंडीगढ़ से किरण खेर और प्रयागराज से बीजेपी ने रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दि नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपनी दसवीं सूची जारी कर दी है। चंडीगढ़ से किरण खेर और प्रयागराज से बीजेपी ने रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दि Rating: 0
scroll to top