इस्लामाबाद : उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान में जमीयत उलेमा ए इस्लाम (जेयूआई) पार्टी के एक नेता द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा में मंगलवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं।
यह विस्फोट जेयूआई नेता मुफ्ती सैयद जानां द्वारा हांगू जिले के दोआबा में आयोजित जनसभा को निशाना बनाकर किया गया। जानां खबर पख्तूनख्वा एसेंबली का चुनाव लड़ रहे हैं।
टीवी समाचार चैनलों ने अधिकारियों और चश्मदीदों के हवाले से कहा कि जानां इस विस्फोट में सुरक्षित हैं। चश्मदीदों ने कहा कि कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं। इस हमले की फिलहाल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
आज के हमले से एक दिन पहले कुर्रम कबाइली क्षेत्र में जेयूआई नेता मुनीर ओराकजई द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा में भी विस्फोट हुआ था जिसमें 24 लोग मारे गये थे। प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान ने कल के विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले आम चुनावों से पहले हिंसा का दौर चल रहा है।
तहरीक ए तालिबान ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और आवामी नेशनल पार्टी जैसे धर्मनिरपेक्ष दलों को निशाना बनाने की चेतावनी दी है।