कटड़ा। आधार शिविर कटड़ा में दूसरे दिन भी सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। माता वैष्णो देवी यात्रा शांतिपूर्वक चलती रही, लेकिन श्रद्धालु कुछ खरीदारी नहीं कर पाए।
सुबह इक्का-दुक्का दुकानें खुली, लेकिन शिवसैनिकों ने उन्हें शीघ्र ही बंद कर दिया। लेकिन माता वैष्णो देवी यात्रा जारी रही। माता के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु बड़े उत्साह के जयकारे लगाते हुए भवन की ओर बढ़ते रहे। स्थानीय लोगों द्वारा ने कुछ जगहों पर लंगर भी लगाया। ताकि श्रद्धालुओं को खानपीन के लिए अधिक परेशानी न हो। लेकिन जम्मू में खराब हालात के चलते श्रद्धालुओं को आधार शिविर कटड़ा पहुंचने व वापस जाने में कुछ परेशानी अवश्य झेलनी पड़ी। खराब हालात के चलते मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले अधिकतर श्रद्धालु कटड़ा रुकने पर ही विवश हो गए हैं। दूसरे दिन रविवार को नगर के रघुनाथ मंदिर में शिवसेना जिला उपप्रधान आशु समोत्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सभी राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित व्यापारी वर्ग के जुड़े लोगों ने भी भाग लिया। पुलिस तथा प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि देर शाम सभी व्यापारी प्रतिष्ठान खोल दिए जाएंगे। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके बाद विशाल जुलूस निकाला गया। इसमें राज्य सरकार व पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जुलूस मुख्य बाजार पर संपन्न हुआ। यहां पर शिव सैनिकों सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। शाम को व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुलने के बाद स्थानीय निवासियों व मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।