Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » छिंदवाड़ा: बंटी पटेल (congress leader) ने सीपी पटेल (sdm) के चेहरे पर कालिख पोती

छिंदवाड़ा: बंटी पटेल (congress leader) ने सीपी पटेल (sdm) के चेहरे पर कालिख पोती

September 18, 2020 7:46 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on छिंदवाड़ा: बंटी पटेल (congress leader) ने सीपी पटेल (sdm) के चेहरे पर कालिख पोती A+ / A-

भोपाल- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह और कांग्रेस के युवा नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को चौरई में एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान नारेबाजी की गई. बंटी पटेल ने एसडीएम सीपी पटेल का चेहरा काला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में प्रशासन ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया लेकिन वह भी सही तरीके से नहीं चली. इसके बाद कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और हलका पथराव भी हुआ.

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. चौधरी गंभीर सिंह ने बताया कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के गांवों में स्थिति काफी गंभीर है, 742 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. साथ ही किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला. मक्के का समर्थन मूल्य भी नहीं मिला है. प्रदेश सरकार कमलनाथ का इलाका होने के कारण जिले के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

वहीं मुंह काला करने की घटना को लेकर एसडीएम ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी शशांक गर्ग मौके पर रवाना हो गए. बंटी पटेल ने 60 प्रभावित गांवों की 200 किलोमीटर तक की पदयात्रा की है जिसका शुक्रवार को समापन हुआ. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने और युवा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया.

छिंदवाड़ा: बंटी पटेल (congress leader) ने सीपी पटेल (sdm) के चेहरे पर कालिख पोती Reviewed by on . भोपाल- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह और कांग्रेस के युवा नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को चौरई में एसडीएम कार्यालय में प्रदर भोपाल- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह और कांग्रेस के युवा नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को चौरई में एसडीएम कार्यालय में प्रदर Rating: 0
scroll to top