नई दिल्ली : उत्तराखंड में भीषण प्राकृतिक आपदा से हुई तबाही से निपटने के लिए कांग्रेस के सभी सांसद और विधायक अपनी एक महीने की तनख्वाह उत्तराखंड राहत कोष में दान करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर कांग्रेसी सांसदों और विधायकों ने यह फैसला लिया है।
मालूम हो कि बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था। सोनिया गांधी उत्तराखंड राहत कोष में अधिक से अधिक धन जमा कराना चाहती हैं ताकि वहां हुए नुकसान और राहत व बचाव कार्य में किसी प्रकार की दिक्कतें न आए।
हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश से आई आपदा के कारण उत्तराखंड में 90 धर्मशालाओं के बाढ़ में बह जाने से हजारों तीर्थयात्रियों के मरने की आशंका है और केदारनाथ क्षेत्र में फंसे लोगों को बाहर निकालने और राहत कार्य के लिए भारतीय वायुसेना के अतिरिक्त हेलीकाप्टर को लगाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उत्तराखंड आपदा राहत एवं प्रबंधन केंद्र ने बताया है कि अचानक आई बाढ़ के कारण 90 धर्मशालाओं के बह जाने से मरने वालों की संख्या हजारों में हो सकती है।