कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने अपनी एम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) स्कीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की हाल में हुई मीटिंग में इन बदलावों को मंजूरी दी गई है. EDLI स्कीम में हुए इन बदलावों से इंश्योरेंस कवरेज बढ़ेगा.साथ ही EDLI होल्डर के परिवार वालों को पहले से ज्यादा आर्थिक सुरक्षा मिलेगी. इन बदलावों का मकसद EPF सदस्यों के परिवारों के लिए डेथ क्लेम (Death Claims) की प्रॉसेस को आसान बनाना भी है.
एम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस EPFO की एक लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है. ये उन कर्मचारियों को कवर करती है, जो EPF स्कीम के तहत रजिस्टर्ड हैं. भारत सरकार की ओर से इस स्कीम को 1976 में शुरू किया गया था. स्कीम के तहत अगर किसी EPF सदस्य की नौकरी के दौरान मौत हो जाती है, तो उनके परिवार को मैक्सिमम 7 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस बेनिफिट दिया जाता है.