यूनेस्को द्वारा जारी की गयी ग्लोबल मोनिटोरिंग रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में बालिग अनपढ़ लोगों की संख्या 28,7 करोड़ है जो कि दुनिया में अनपढ़ लोगों की कुल संख्या के 37 प्रतिशत हिस्से के बराबर है। हालांकि सन् 1991 से 2006 तक भारत में साक्षर लोगों की संख्या 48 प्रतिशत से 63 प्रतिशत तक बढ़ गयी थी फिर भी कुल जनसंख्या में वृद्धि के कारण अनपढ़ लोगों की औसत संख्या नहीं बदल गयी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कम साक्षरता देश के विकास की गति को धीमी करनेवाला एक तत्व है। इस के अलावा रिपोर्ट के निर्माताओं ने भारत को उन देशों की सूची में शामिल किया है जो शिक्षा क्षेत्र में गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। उन देशों में 50 प्रतिशत से कम बच्चे प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करते हैं।fromruvr