Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » राजनाथ ने खेला दांव- माफी के पीछे प्रधानमंत्री पद की दौड में

राजनाथ ने खेला दांव- माफी के पीछे प्रधानमंत्री पद की दौड में

images - Copyभारत में आम चुनाव नजदीक आने के साथ जहां बड़े गठबंधनों के लिए जोड़ तोड़ हो रही है, वहीं हिन्दू विचारधारा वाली बीजेपी ने मुसलमानों से माफी मांगने का वायदा किया है.

रामविलास पासवान जैसे धर्मनिरपेक्ष समझे जाने वाले नेताओं के साथ लाने की कोशिशों के बीच बीजेपी ने अब मुसलमानों की तरफ एक और कदम बढ़ाया है. राजधानी दिल्ली में मुसलमानों की एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, “हम लोगों के पार्ट पर अगर कहीं गलती और चूक हुई होगी, तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि शीश झुका माफी मांगेंगे, सिर झुका कर हम क्षमा मांग लेंगे.”मुसलमानों को एक बार बीजेपी पर भरोसा करना चाहिए और अगर वे अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरते हैं, तो “फिर हमारी तरफ मत देखना”. बीजेपी के कद्दावर नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में रहते हुए 2002 में गुजरात में भयानक दंगे हुए थे, जिसमें हजारों मुसलमान मारे गए थे. आरोप लगा कि मुख्यमंत्री मोदी ने अपने प्रशासन को छूट दे रखी थी कि वे इस दंगे को हवा दें. 10 साल की जांच के दौरान उन पर कई बार सवाल उठे और सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें “आधुनिक युग का नीरो” बताया. लेकिन जांच रिपोर्ट में उन्हें बेकसूर घोषित किया गया है. राजनाथ सिंह ने इस ओर इशारा किया, “देश की सर्वोच्च अदालत ने भी कह दिया कि जो बात कही जाती थी 2002 के बारे में गुजरात के बारे में, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है, निराधार है. अब क्या चाहिए, क्या अदालत की बात भी आप मानने को तैयार नहीं.”बीजेपी अध्यक्ष ने इस बात की भी सफाई देने की कोशिश की, “हमारा पीएम कैंडिडेट बार बार कहता है, बार बार… कि हमारा धर्म क्या है. तो मैं कहूंगा कि संविधान हमारा धर्म है.”बीजेपी का दावा है कि भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी भारतीय जनता इस बार बदलाव चाहती है और वह मोदी को प्रधानमंत्री चुनने के लिए तैयार है.

राजनाथ ने खेला दांव- माफी के पीछे प्रधानमंत्री पद की दौड में Reviewed by on . भारत में आम चुनाव नजदीक आने के साथ जहां बड़े गठबंधनों के लिए जोड़ तोड़ हो रही है, वहीं हिन्दू विचारधारा वाली बीजेपी ने मुसलमानों से माफी मांगने का वायदा किया है भारत में आम चुनाव नजदीक आने के साथ जहां बड़े गठबंधनों के लिए जोड़ तोड़ हो रही है, वहीं हिन्दू विचारधारा वाली बीजेपी ने मुसलमानों से माफी मांगने का वायदा किया है Rating:
scroll to top