Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इस्लामिक स्टेट ने ली काबुल के होटल पर हमले की जिम्मेदारी

इस्लामिक स्टेट ने ली काबुल के होटल पर हमले की जिम्मेदारी

December 13, 2022 5:33 pm by: Category: विश्व Comments Off on इस्लामिक स्टेट ने ली काबुल के होटल पर हमले की जिम्मेदारी A+ / A-

काबुल/बीजिंग। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के होटल पर सोमवार को हुए जोरदार हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। इस बीच चीनी विदेश मंत्रालय ने इस हमले में पांच चीनी नागरिकों के घायल होने का दावा किया है।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शहरनाउ क्षेत्र में स्थित होटल स्टार-ए-नव में सोमवार दोपहर अचानक तेज धमाका हुआ था। धमाका इतना तेज था कि निचली मंजिल से उठा धुआं बहुमंजिले होटल के ऊपर तक दिखा। होटल की इमारत के शीशे टूट गए और आसपास हड़कंप मच गया। भारी संख्या में पुलिस व अग्निशमन दल की टीम ने जाकर आग पर नियंत्रण के प्रयास किए। इस पूरी मशक्कत में घंटों लग गए। इस होटल में अधिकांश चीनी नागरिक रुके हुए थे। यह इलाका काबुल का पॉश इलाका माना जाता है और आसपास चीन के व्यापारियों की आवाजाही अधिक रहती है। पुलिस का मानना था कि चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर हमला किया गया था। इस दौरान तेज धमाका हुआ और कुछ लोगों ने घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की। आसपास काफी दूर तक गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी।

अब इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इस्लामिक स्टेट की ओर से दावा किया गया कि उसने ये हमला चीनी व्यापारियों को टारगेट करने के लिए किया था। आईएस पहले भी ऐसे आतंकी हमलों को अंजाम देता रहा है। हमले में शामिल तीन आतंकियों को अफगानी सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। इस दौरान 18 लोग घायल हुए थे। पहले दावा किया गया था कि सभी विदेशी बचा लिए गए हैं किन्तु अब पता चला है कि हमले में कई विदेशी घायल हो गए थे। अब चीन ने अपने पांच नागरिकों के इस हमले में घायल होने की बात कही है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि मध्य काबुल के होटल में हुए हमले में पांच चीनी नागरिक घायल हुए थे।

इस्लामिक स्टेट ने ली काबुल के होटल पर हमले की जिम्मेदारी Reviewed by on . काबुल/बीजिंग। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के होटल पर सोमवार को हुए जोरदार हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। इस बीच चीनी विदेश मंत्रालय ने इस ह काबुल/बीजिंग। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के होटल पर सोमवार को हुए जोरदार हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। इस बीच चीनी विदेश मंत्रालय ने इस ह Rating: 0
scroll to top