Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कोविड तैयारियों की समीक्षा के लिए देशभर में हुई मॉक ड्रिल

कोविड तैयारियों की समीक्षा के लिए देशभर में हुई मॉक ड्रिल

December 27, 2022 9:09 pm by: Category: भारत Comments Off on कोविड तैयारियों की समीक्षा के लिए देशभर में हुई मॉक ड्रिल A+ / A-

नई दिल्ली। कोविड संबंधित तैयारियों की जांच के लिए मंगलवार को देशभर के अस्पतालों में मॉकड्रिल आयोजित की गई। इसका मकसद कोविड तैयारियों को जांचना और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहना है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया तैयारियों का जायजा लेने के लिए सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान मंडाविया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर के कई अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।उन्होंने स्वयं यहां सफदरजंग अस्पताल में कोविड-19 पर आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल की कोविड को लेकर पूरी व्यवस्थित है। ऐसी ही व्यवस्था दूसरे अस्पतालों में भी होनी चाहिए। अगर देश में कोरोना के मामले बढ़े तो हमारे अस्पतालों को पूरी तरह तैयार होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना का कहर लगातार जारी है। ऐसे में कोविड का प्रसार भारत में न होने पाए इसको लेकर केन्द्र सरकार अलर्ट मोड में है। केन्द्र ने राज्यों को भी मुस्तैद रहने की सलाह दी है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 157 नये मामले सामने आए हैं।

इसी क्रम में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मॉक ड्रिल के दौरान लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने आपात स्थिति से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की।

कोविड तैयारियों की समीक्षा के लिए देशभर में हुई मॉक ड्रिल Reviewed by on . नई दिल्ली। कोविड संबंधित तैयारियों की जांच के लिए मंगलवार को देशभर के अस्पतालों में मॉकड्रिल आयोजित की गई। इसका मकसद कोविड तैयारियों को जांचना और किसी भी आपात स नई दिल्ली। कोविड संबंधित तैयारियों की जांच के लिए मंगलवार को देशभर के अस्पतालों में मॉकड्रिल आयोजित की गई। इसका मकसद कोविड तैयारियों को जांचना और किसी भी आपात स Rating: 0
scroll to top