भोपाल- लोक शिक्षण आयुक्त IAS शिल्पा गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शिल्पा गुप्ता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। हाईकोर्ट ने आदेश का पालन न करने पर 10,000 रुपये का जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर व शिवांशु कोल ने पैरवी करते हुए बताया कि याचिकाकर्ता सहित 50 से अधिक शिक्षकों को मेरिट के आधार पर अनारक्षित वर्ग में ट्रायबल वेलफेयर स्कूलों में पदस्थ किया गया था, जिसे कोर्ट ने अवैधानिक मानते हुए उन्हें डीपीआई के स्कूलों में नियुक्ति देने के निर्देश दिए थे।