Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दूल्हा-दुल्हन ने लिया देहदान का संकल्प

दूल्हा-दुल्हन ने लिया देहदान का संकल्प

March 3, 2017 8:30 pm by: Category: भारत Comments Off on दूल्हा-दुल्हन ने लिया देहदान का संकल्प A+ / A-

MORADABAD-01मुरादाबाद-इस जोड़े ने शादी के दिन ही देहदान का अनूठा संकल्प लेकर अपनी-अपनी देह मेडिकल की पढ़ाई करने वाले तमाम छात्रों के लिए दान कर दिया। उनके इस साहसिक कदम की नाते-रिश्तदारों और पूरे गांव ने सराहना की है।

विवाह बंधन में बंधे संजीव सक्सेना और आशा ने शादी के दिन ही देहदान का अनूठा संकल्प लिया। इस अनूठे विवाह के गवाह बने लोगों ने इस नायाब जोड़े का संकल्प देखकर जमकर तारीफ भी की।

दुल्हन आशा चलने-फिरने में अक्षम है। पेशे से फोटोग्राफर संजीव ने ऐसी दुल्हन से विवाह कर लोगों का दिल जीत लिया है।

र्तीथकर महावीर यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी मोहन वर्मा इस विवाह में मौजूद थे। उन्होंने नवदंपति के देहदान की सराहना की।

दूल्हा संजीव सक्सेना ने कहा, “लोग बेटी बचाओ अभियान चला रहे हैं। मैंने एक विकलांग लड़की का जीवन संवारने के लिए उसका हाथ थामा है। मैं चाहता हूं कि मेरी तरह और भी लोग मेरे इस अभियान का हिस्सा बनें और इसे आगे बढ़ाएं।”

उन्होंने कहा, “मैं और मेरी पत्नी अपने शरीर के प्रत्येक अंग का दान कर रहे हैं। अपने इस फैसले को हमने बाकायदा कागजों में दर्ज कराया है।”

दूल्हा-दुल्हन ने लिया देहदान का संकल्प Reviewed by on . मुरादाबाद-इस जोड़े ने शादी के दिन ही देहदान का अनूठा संकल्प लेकर अपनी-अपनी देह मेडिकल की पढ़ाई करने वाले तमाम छात्रों के लिए दान कर दिया। उनके इस साहसिक कदम की मुरादाबाद-इस जोड़े ने शादी के दिन ही देहदान का अनूठा संकल्प लेकर अपनी-अपनी देह मेडिकल की पढ़ाई करने वाले तमाम छात्रों के लिए दान कर दिया। उनके इस साहसिक कदम की Rating: 0
scroll to top