Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मप्र:कार्यकर्ताओं में चुनाव पूर्व अलख जगा गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी | dharmpath.com

Wednesday , 7 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र:कार्यकर्ताओं में चुनाव पूर्व अलख जगा गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

मप्र:कार्यकर्ताओं में चुनाव पूर्व अलख जगा गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

September 17, 2018 10:01 pm by: Category: भारत Comments Off on मप्र:कार्यकर्ताओं में चुनाव पूर्व अलख जगा गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी A+ / A-

41985832_1881678128535989_115201919210749952_nभोपाल, 17 सितंबर (धर्मपथ)। खचाखच भरे पंडाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी सहजता से बोले .पंडाल के अन्दर जितनी भीड़ थी उससे अधिक भीड़ बाहर थी जो अन्दर आने के लिए धक्का-मुक्की कर रही थी. राहुल गांधी की इस सभा से मप्र में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का आगाज हो गया राहुल यहाँ सिर्फ कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने आये थे और वे इसमें सफल भी रहे.

कांग्रेस  अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “देश का चौकीदार तो चोरी कर रहा है।”

मध्यप्रदेश की राजधानी में सोमवार को रोड शो के बाद भेल के दशहरा मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं का संबोधित करते हुए राहुल ने राफेल लड़ाकू विमान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा, “अपने को देश का चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री ने राफेल विमान खरीदने का ठेका अपने दोस्त अनिल अंबानी को दिया है। यह विमान 700 करोड़ रुपये का है, लेकिन इसे 1600 करोड़ रुपये में खरीदा गया। वह भी अनिल अंबानी से। सरकार की कंपनी भारत एरेनॉटिक लिमिटेड से छीनकर ठेका अंबानी को दिया गया।”

कांग्रेस प्रमुख ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “विजय माल्या 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर भागने से पहले देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली से मिला था। जेटली को माल्या ने लंदन जाने की बात बताई थी और जेटली ने उस बात को छुपा लिया। उन्होंने उसे भागने का मौका दिया। यह जनता का पैसा है, चौकीदार ने चोर को भागने का मौका दिया।”

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले के प्राचीर से खुद को देश का चौकीदार बताया था और भरोसा दिलाया था कि वह किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने देंगे। तब देश के बैंकों से करोड़ों रुपये कर्ज लेकर नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या को कैसे भागने दिया, यह देश को बताएं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के 15 उद्योगपतियों का 12़ 50 लाख करोड़ के कर्ज को नॉन परफॉर्मेस एसेट बताते हुए माफ कर दिया, लेकिन किसानों पर पांच हजार का कर्ज होने पर उसे डिफाल्टर घोषित कर दिया जाता है। यह दोहरी नीति क्यों है? केंद्र सरकार को किसानों का भी कर्ज माफ करना चाहिए।

मध्यप्रदेश में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि अब कांग्रेस में पैराशूट से टपकने वालों को चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा। जिसने लाठी खाई, कांग्रेस की लड़ाई लड़ी, वही चुनाव में उम्मीदवार होगा।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के सत्ता में आने पर सबसे पहली प्राथमिकता में किसान और नौजवान होंगे, दूसरे स्थान पर कार्यकर्ता और उसके बाद ही नेताओं का स्थान होगा।”

राहुल ने आगे कहा कि अब चुनाव में कांग्रेसी को ही प्राथमिकता मिलेगी, उन लोगों को किसी भी सूरत में उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा, जो दूसरे दल से आते हैं। दूसरे दल से आने वालों का स्वागत है, मगर उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा।

कांग्रेस प्रमुख ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश किसान आत्महत्या, दुष्कर्म, बेरोजगारी में नंबर एक पर है, मगर शिवराज घोषणाओं पर घोषणाएं किए जा रहे हैं। जिस तरह क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को ‘रन मशीन’ कहा जाता था, ठीक वैसे ही शिवराज ‘घोषणा मशीन’ बन गए हैं। वह अब तक 21,000 घोषणाएं कर चुके हैं।

जानलेवा व्यापम घोटाले का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “व्यापम ने मध्यप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया, इससे जुड़े 50 लोगों की हत्या हुई, ई-टेंडरिंग घोटाला हुआ। फिर घोटालों का सिलसिला चल पड़ा। प्रदेश के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि यहां आरती घोटाला तक हो चुका है। राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर व्यापम और ई-टेंडरिंग घोटाले के आरोपियों को हम विजय माल्या की तरह भागने नहीं देंगे।”

मप्र:कार्यकर्ताओं में चुनाव पूर्व अलख जगा गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी Reviewed by on . भोपाल, 17 सितंबर (धर्मपथ)। खचाखच भरे पंडाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी सहजता से बोले .पंडाल के अन्दर जितनी भीड़ थी उससे अधिक भीड़ बाहर थी जो भोपाल, 17 सितंबर (धर्मपथ)। खचाखच भरे पंडाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी सहजता से बोले .पंडाल के अन्दर जितनी भीड़ थी उससे अधिक भीड़ बाहर थी जो Rating: 0
scroll to top