देहरादून: उत्तराखंड की केदारनाथ घाटी में वासुका ताल इलाके में पहाड़ी दरकने से केदारनाथ घाटी में पानी भर गया। यहां 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 50 लोगों के लापता होने की खबर है।
यहां भूस्खलन की वजह से करीब 100 से ज्यादा घर दब गए हैं, साथ ही कई गांवों में पानी भर गया है। हादसे की वजह से चार धाम यात्रा को रोक दिया गया है, जिसकी वजह से 30 हजार तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। राहत कार्यों के लिए आईटीबीपी, एसएसबी, और सेना को बुलाया गया है।
उत्तराखंड के दूसरे इलाकों में भी भारी बारिश की वजह से तबाही की खबरें हैं। कई मकानें ढह गए हैं। रुद्रप्रयाग इलाके में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि देहरादून में बारिश की वजह से तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। रुद्रप्रयाग में भूस्खलन की वजह से छह लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। बारिश से उत्तराखंड आने-जाने वाली कई सड़कें बंद हो गई हैं।
सबसे खराब हालात उत्तरकाशी में है, जहां कई पहाड़ी नदियां उफान पर आ गई हैं। भारी बारिश की वजह से उत्तरकाशी के कई गांवों के लोग अपना घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने यहां के होटलों को भी खाली करा लिया है।