Tuesday , 7 May 2024

Home » धर्म-अध्यात्म » राम नाम के नियमित जप से दूर होता है शनि दोष

राम नाम के नियमित जप से दूर होता है शनि दोष

April 24, 2023 5:38 pm by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on राम नाम के नियमित जप से दूर होता है शनि दोष A+ / A-

राम नाम के जाप से शनि दोष दूर होता है. साथ ही भगवान राम के जप से मंगली दोष का भी असर कम होता है. ऐसे में आप राम नाम के जाप से सभी असंभव काम संभव में बदल सकते हैं.

अगर बीमारी से ग्रसित लोग रोज मन में राम नाम का जाप करते हैं तो इससे कुछ ही दिनों में वह निरोगी हो जाएंगे. दरअसल जब आप राम बोलते हैं तो पहला अक्षर रा उच्चारित होता है जिसमें आपको पूरा मुख खुलता है जिससे सारे ब्रह्मांड की शक्ति शरीर के अंदर प्रवेश कर जाती है और जब हम म अक्षर उच्चारित करते हैं तो मुख बंद हो जाता है. जिससे सारे ब्रह्मांड की अच्छी शक्तियां आपके शरीर में समाहित हो जाती हैं.

इसके अलावा अगर सुबह शाम राम नाम का स्मरण करते हुए 108 बार अजपा जप कर लिया जाए तो इससे जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. जप करते समय रा बोलते हुए श्वास को पूरा खींचें और म बोलते हुए श्वास को छोड़ें. इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा. दरअसल यह एक तरह की योग मुद्रा है.

अगर राम नाम का अजपा जप 108 बार नियमित कर लिया जाए तो ब्लड प्रेशर, एंग्जाइटी की परेशानी से निजात मिल सकती है. ऐसे में इससे 3 महीने में बीपी कंट्रोल में आ जाएगा और एंग्जाइटी भी ठीक हो सकती है.

राम नाम के नियमित जप से दूर होता है शनि दोष Reviewed by on . राम नाम के जाप से शनि दोष दूर होता है. साथ ही भगवान राम के जप से मंगली दोष का भी असर कम होता है. ऐसे में आप राम नाम के जाप से सभी असंभव काम संभव में बदल सकते है राम नाम के जाप से शनि दोष दूर होता है. साथ ही भगवान राम के जप से मंगली दोष का भी असर कम होता है. ऐसे में आप राम नाम के जाप से सभी असंभव काम संभव में बदल सकते है Rating: 0
scroll to top