Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » RSS ने कहा- इतिहास, हिंदुत्व को तोड़-मरोड़ को पेश किए जाने के प्रयासों को रोकने के प्रयास करने होंगे

RSS ने कहा- इतिहास, हिंदुत्व को तोड़-मरोड़ को पेश किए जाने के प्रयासों को रोकने के प्रयास करने होंगे

March 15, 2023 10:00 am by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on RSS ने कहा- इतिहास, हिंदुत्व को तोड़-मरोड़ को पेश किए जाने के प्रयासों को रोकने के प्रयास करने होंगे A+ / A-

समलखा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भारत के इतिहास एवं हिन्दुत्व को तोड़-मरोड़ कर पेश किये जाने के प्रयास वर्षों से जारी रहने का दावा किया और संकल्प लिया कि वह राष्ट्र के नवोत्थान की राह में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने एवं देश की प्रतिष्ठा बहाल करने के लिए तेजी से कदम उठाएगा. आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के समापन के अवसर पर यह निष्कर्ष सामने आया. संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने संवाददाताओं को बताया कि प्रतिनिधि सभा की बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन सहित आगामी कार्य दृष्टि के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब भारत वैश्विक नेतृत्व के पथ पर निरंतर मजबूती से कदम बढ़ा रहा है, तब नागरिकों को यह समझने की आवश्यकता है कि इस पथ पर कांटे कौन बिछाना चाहता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत समस्त समाज राष्ट्र के नवोत्थान की राह में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने के लिए कार्य करता रहेगा.’’

RSS ने कहा- इतिहास, हिंदुत्व को तोड़-मरोड़ को पेश किए जाने के प्रयासों को रोकने के प्रयास करने होंगे Reviewed by on . समलखा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भारत के इतिहास एवं हिन्दुत्व को तोड़-मरोड़ कर पेश किये जाने के प्रयास वर्षों से जारी रहने का दावा किया और संकल्प लिया क समलखा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भारत के इतिहास एवं हिन्दुत्व को तोड़-मरोड़ कर पेश किये जाने के प्रयास वर्षों से जारी रहने का दावा किया और संकल्प लिया क Rating: 0
scroll to top