Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इस्लामाबाद में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.3

इस्लामाबाद में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.3

January 29, 2023 5:50 pm by: Category: विश्व Comments Off on इस्लामाबाद में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.3 A+ / A-

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अपराह्न 12ः54 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। घबराहट में लोग घरों से बाहर निकलकर मैदानों में पहुंच गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई। आमतौर पर 6.3 तीव्रता वाला भूकंप विनाशकारी होता है। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यह जमीन से 150 किलोमीटर नीचे और इसका केंद्र ताजिकिस्तान था। फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

हालांकि अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 4.4 और जमीन में इसकी गहराई 32.4 किलोमीटर बताई है। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने इसकी तीव्रता 4.1 बताई है। यह सेंटर क्राउडसोर्स के आधार पर भूकंपों का स्वतंत्र ट्रैकर है।

इस्लामाबाद के एक पत्रकार ने ट्वीट किया है कि उन्होंने बहुत तेज झटके महसूस किए। आशा है कि हर कोई सुरक्षित है। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 5 जनवरी को देश के कुछ हिस्सों में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इस पर राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र ने कहा था कि भूकंप का केंद्र हिंदुकुश क्षेत्र अफगानिस्तान था। यह भूगर्भीय हलचल जमीन पर 173 किलोमीटर की गहराई में हुई थी।

इस्लामाबाद में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.3 Reviewed by on . इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अपराह्न 12ः54 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। घबराहट में लोग घरों से बाहर निकलकर मैदानों में पहुंच गए। भूकंप इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अपराह्न 12ः54 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। घबराहट में लोग घरों से बाहर निकलकर मैदानों में पहुंच गए। भूकंप Rating: 0
scroll to top