Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का दावा: कर्नाटक में 120 से 125 सीटें जीतेंगे

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का दावा: कर्नाटक में 120 से 125 सीटें जीतेंगे

May 11, 2023 6:56 pm by: Category: भारत Comments Off on केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का दावा: कर्नाटक में 120 से 125 सीटें जीतेंगे A+ / A-
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. मतगणना 13 मई को है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों से सरकार बनाने का दावा कर रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने नतीजों को लेकर बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कर्नाटक में ‘ऑपरेशन लोटस’ की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 120 से 125 सीटें मिलेंगी और वह पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी. ‘ऑपरेशन लोटस’ शब्द, राज्य के विपक्षी कांग्रेस और जनता दल (एस) द्वारा कुछ साल पहले गढ़ा गया था. विपक्ष के अनुसार, अपने दम पर बहुमत हासिल करने में विफल रहने पर भाजपा यह ऑपरेशन चलाती है और कथित रूप से “विपक्षी दलों के विधायकों को लालच देकर अपने पाले में लेती है तथा सरकार बनाने का प्रयास करती है.
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी, कांग्रेस को बढ़त दिखाने वाले एक्जिट पोल को गलत साबित करेगी. उन्होंने कहा कि मतदान के बाद प्राप्त “प्राथमिक खबरों” से पता चलता है कि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल रही है. ‘ऑपरेशन लोटस’ से जुड़े एक सवाल पर मंत्री ने कहा, “बिल्कुल नहीं. विश्वास रखें. किसी भी तरह के ‘ऑपरेशन लोटस’ की स्थिति पैदा नहीं होगी.’’
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का दावा: कर्नाटक में 120 से 125 सीटें जीतेंगे Reviewed by on . बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. मतगणना 13 मई को है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों से सरकार बनाने का दावा कर रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. मतगणना 13 मई को है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों से सरकार बनाने का दावा कर रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री Rating: 0
scroll to top