Wednesday , 8 May 2024

Home » विश्व » आईएस ने सीरिया में प्राचीन मंदिर को बम से उड़ाया

आईएस ने सीरिया में प्राचीन मंदिर को बम से उड़ाया

दमिश्क, 24 अगस्त (आईएएनएस)। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरिया के पलमयरा शहर में स्थित प्राचीन मंदिर को बम से उड़ा दिया। यह जानकारी मीडिया में जारी रपटों से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को सीरिया की एक मानवाधिकार पर्यवेक्षक संस्था के हवाले से जानकारी दी कि आईएस आतंकवादियों ने बाल शमीन जिन्हें ‘स्वर्ग का देवता’ भी कहते हैं, के मंदिर को बम से उड़ा दिया।

यह मंदिर पलमयरा में प्रसिद्ध रोमन थियेटर से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है।

ब्रिटेन के पर्यवेक्षक समूह ने पलमयरा छोड़ कर भागे नागरिकों से एकत्र की गई सूचनाओं और आपबीती के हवाले से बताया कि बताया कि मंदिर में विस्फोट एक महीने पहले किया गया था।

पलमयरा शहर प्राचीन विश्व के सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृति केंद्रों में से एक माना जाता है।

आईएस ने सीरिया में प्राचीन मंदिर को बम से उड़ाया Reviewed by on . दमिश्क, 24 अगस्त (आईएएनएस)। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरिया के पलमयरा शहर में स्थित प्राचीन मंदिर को बम से उड़ा दिया। यह जानकारी मीडिया में जारी दमिश्क, 24 अगस्त (आईएएनएस)। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरिया के पलमयरा शहर में स्थित प्राचीन मंदिर को बम से उड़ा दिया। यह जानकारी मीडिया में जारी Rating:
scroll to top