नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी फिल्मकार विल ग्लक को फिल्म ‘पीटर रैबिट’ बनाने में बहुत मजा आया। उनका कहना है कि यह फिल्म दर्शकों को भावनात्मक के साथ ही मजेदार सफर पर भी ले जाएगी।
ग्लक ने आईएएनएस को बताया, “मैं इसे देखने के लिए उत्सुक हूं और मुझे लगता है कि यह एक अच्छी, मजेदार और भावनात्मक फिल्म होगी।”
फिल्म की कहानी बीट्रिक्स पॉटर की लिखी पुस्तक ‘द टेल ऑफ पीटर रैबिट’ पर आधारित है, जो पीटर रैबिट और उसके परिवार के बारे में है।
यह फिल्म इंसानों और जानवरों के बीच के संघर्ष को उजागर करती है।
फिल्म ‘पीटर रैबिट’ भारत में 23 फरवरी को रिलीज होगी।