काबुल, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान को एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक की स्थायी सदस्यता मिल गई है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह घोषणा की।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वाशिंगटन में इस सप्ताह की शुरुआत में हुए विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री एकलिल हकीमी को एआईआईबी की स्थायी सदस्यता का प्रमाण पत्र मिला।
बयान में कहा गया है, “बैंक में अफगानिस्तान की सदस्यता बहुत महत्वपूर्ण है और प्रमुख राष्ट्रीय परियोजनाओं के कर्यान्वयन के लिए मार्ग प्रशस्त करता है।”
वर्ष 2015 में स्थापित एआईआईबी का मकसद एशिया में चुनौतीपूर्ण बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्तपोषण प्रदान करना है।