मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी टेलिविजन कार्यक्रम ‘क्वांटिको’ के लिए अमेरिकी लहजे में बोलना सीखा था और अब वह अपनी आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए मराठी सीख रही हैं।
प्रियंकी ने गुरुवार को ट्वीट किया, “मुझे अमेरिकी लहजे में ‘काउंटर टैरररिज्म टास्कफोर्स’ बोलने में तीन दिन लगे। अब जल्द ही काशीबाई के लिए वापस आ रही हूं। जल्द ही मैं मराठी लहजे में बोलूंगी।”
प्रियंका चोपड़ा आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई का किरदार निभा रही हैं।