कोलकाता, 31 अगस्त (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष और फीफा अंडर-17 विश्व कप की स्थानीय आयोजक समिति के चैयरमेन प्रफुल्ल पटेल ने गुरुवार को साल्ट लेक स्टेडियम का दौरा किया और अपनी स्टेडियम को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।
कोलकाता, 31 अगस्त (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष और फीफा अंडर-17 विश्व कप की स्थानीय आयोजक समिति के चैयरमेन प्रफुल्ल पटेल ने गुरुवार को साल्ट लेक स्टेडियम का दौरा किया और अपनी स्टेडियम को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।
भारत की मेजबानी में फीफा अंडर-17 विश्व कप का आयोजन छह से 28 अक्टबूर के बीच होगा।
पटेल ने एक बयान में कहा, “मैंने युवा भारती क्रीड़ांगन का दौरा किया और मैं यह कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री, खेली मंत्री अरूप बिस्वास और उनकी टीम ने शानदार काम किया है और स्टेडियम को पूरी तरह से विश्व स्तरीय सुविधाएं से सजा दिया है।”
साल्ट लेक स्टेडियम की तादाद 85,000 दर्शकों की है। यह स्टेडियम में अंडर-17 विश्व कप के 16 मैचों की मेजबानी करेगा जिसमें एक क्वार्टरफाइनल, तीसरे स्थान के लिए होने वाला प्लेऑफ और फाइनल मैच की मेजबानी शामिल है।