सिडनी, 1 फरवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के नौ स्कूलों को बम हमले की धमकी के मद्देनजर सोमवार को भी बंद रखा गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एनएसडब्ल्यू के शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद करने की पुष्टि की और कहा कि ऐसा एहतियातन किया जा रहा है और हम अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के एनएसडब्ल्यू प्रांत के सात से ज्यादा स्कूलों को और विक्टोरिया प्रांत के कई स्कूलों को गुमनाम धमकी मिली है। इसके बाद अस्थाई रूप से इन स्कूलों को बंद कर दिया गया है।