नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना लागू करने के लिए आंदोलन चला रहे पूर्वसैनिकों ने रविवार को कहा कि सरकार ने उनकी सभी मांगें स्वीकार नहीं की है, इसलिए वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। एक दिन पहले शनिवार को ही सरकार ने ओआरओपी लागू करने का फैसला लिया था।
आंदोलन की अगुवाई कर रहे सेवानिवृत्त मेजर जनरल सतबीर सिंह ने जंतर मंतर पर मीडिया से कहा कि यद्यपि सरकार ने शनिवार को ओआरओपी लागू करने की बात स्वीकार कर ली है, लेकिन वे इस मसले पर अपना आंदोलन जारी रखेंगे। क्योंकि अभी भी इस पर बहुत कुछ किया जाना शेष है।
जनरल सिंह ने कहा, “आंदोलन जारी रहेगा और हम इसे और गति देंगे।”
सिंह ने कहा कि उनकी बाकी मांगें पूरी करने के लिए बहुत अधिक धनराशि की आवश्यकता नहीं है।
सिंह के मुताबिक, इसके लिए केवल 30 करोड़ रुपये की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने आमरण अनशन खत्म कर दिया है, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा।
सिंह ने कहा कि 12 सितम्बर को देशभर में रैलियां आयोजित की जाएंगी।