लॉस एंजेलिस, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। चैतन्य ताम्हणे निर्देशित मराठी फिल्म ‘कोर्ट’ आगामी 88वें एकेडमी अवार्ड्स या ऑस्कर पुरस्कार के लिए बेस्ट फोरन लैंग्वेज फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है। इस श्रेणी में इसका सामना अलग-अलग देशों की 80 फिल्मों से होगा।
वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के अनुसार, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्च र्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने घोषणा की है कि 2016 के ऑस्कर की फोरन लैंग्वेज फिल्म श्रेणी के लिए 81 देशों ने अपनी फिल्में भेजी हैं।
इस श्रेणी में ऑस्कर जीतने के क्रम में ‘कोर्ट’ की टक्कर ‘मूर’ (पाकिस्तान), ‘जलाल्स स्टोरी’ (बांग्लादेश), ‘डॉन्ट बी बैड’ (इटली), ‘मुस्टांग’ (फ्रांस), ‘एरोज ऑफ द थंडर ड्रैगन’ (ऑस्ट्रेलिया), ‘तलकजुंग वर्सिज तुलके’ (नेपाल), ‘अंडर मिल्क वुड’ (ब्रिटेन) और अन्य से फिल्मों होगी।
‘कोर्ट’ में विवेक गोम्बर, वीरा साथीदार, गीतांजलि कुलकर्णी, प्रदीप जोशी, उषा बणे और शिरीष पवार सरीखे कलाकार हैं। यह फिल्म 2014 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की बेस्ट फीचर फिल्म श्रेणी में पुरस्कार जीत चुकी है।
88वें एकेडमी अवार्ड्स की अंतिम नामांकन सूची की घोषणा 14 जनवरी को लाइव होगी। इसके बाद 28 फरवरी को ऑस्कर समारोह होगा।