लास एंजेलेस, 5 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार विन डीजल ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ कई चौंकाने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। यह तस्वीरें फिल्म “एक्सएक्सएक्स द रिटर्न ऑफ शांदेर केज” के शूटिंग के दौरान ली गई है।
डीजल ने गुरुवार को यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक एकाउंट पर डाला जिसमें वे दीपिका के साथ दिख रहे हैं। गठीले बदन वाला यह अभिनेता इन तस्वीरों में दीपिका के साथ शर्टलेस नजर आ रहा है। डीजल जहां अपने तराशे हुए पेट पर बने टैटूओं के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दीपिका काले चमड़े से बनी ड्रेस में दिख रही है। इस ड्रेस में दीपिका के कमर और पेट के साथ वहां बने टैटू का कुछ हिस्सा भी दिख रहा है।
वहीं, एक दूसरी तस्वीर में डीजल ने दीपिका को पीछे से पकड़ रखा है। उन्होंने लिखा है कि इस फिल्म की शूटिंग पर वह काफी रोमांचित है और उन्होंने अपने लाखों फैन को धन्यवाद लिखा है।