इस्लामाबाद, 18 फरवरी (आईएएनएस)। वैश्विक शिक्षा मामले के संयुक्त राष्ट्र के दूत गॉर्डन ब्राउन ने पाकिस्तानी स्कूलों के लिए सुरक्षा योजना का प्रस्ताव रखा है, जिसमें स्कूलों में बेहतर सुरक्षा बंदोबस्त की बात शामिल है।
‘बीबीसी’ के अनुसार, बीते साल 16 दिसंबर को तालिबान आतंकवादियों द्वारा पेशावर के सैन्य स्कूल में हमला कर 140 लोगों की हत्या किए जाने की घटना के मद्देनजर पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ब्राउन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बैठक कर उन उपायों पर चर्चा की, जिनकी सहायता से देश में स्कूलों को बेहतर सुरक्षा दी जा सकती है।
ब्राउन ने कहा कि वह आतंकवादी हमलों के खिलाफ खुद को सक्षम बनाने के लिए स्कूलों की मदद करना चाहते हैं। उन्होंने स्कूलों की सुरक्षा हेतु नवाज के साथ एक सुरक्षा योजना के प्रस्ताव का समझौता किया। इस प्रस्ताव के तहत स्कूलों में सशस्त्र सुरक्षाकर्मी, सुरक्षा बाड़, आपातकालीन संचार और मेटल डिटेक्टर मुहैया कराए जाने की बात शामिल है।
ब्राउन द्वारा पाकिस्तान के समक्ष रखे गए सुरक्षा प्रस्ताव को शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था ‘वर्ल्ड एट स्कूल’ ने तैयार किया है, जो पाकिस्तान और अन्य देशों के संकटग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा देने के लिए काम करती है।
नवाज के प्रवक्ता ने स्कूलों में बच्चों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए ब्राउन के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
ब्राउन ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी स्कूलों की बेहतर सुरक्षा योजना के लिए योगदान देने का अह्वान किया।