लंदन, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बांग्लादेश दौरे के लिए तीन नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
सात अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को 17 सदस्यीय टेस्ट टीम और 15 सदस्यीय एकदिवसीय टीम की घोषणा कर दी।
चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में तीन गैर अनुभवी खिलाड़ियों बेन डकेट, हसीब हमीद और जफर अंसारी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया है।
डकेट को एकदिवसीय टीम में भी शामिल किया गया है।
19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज हमीद टेस्ट टीम में एलेक्स हेल्स की जगह ले सकते हैं, जहां वह कप्तान एलिस्टर कुक के साथ पारी की शुरुआत करने उतर सकते हैं।
इंग्लिश काउंटी क्लब सरे के कप्तान बेन गैरेथ बैटी बांग्लादेश दौरे के लिए शामिल किए गए चार स्पिन गेंदबाजों में शामिल किए गए हैं। 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल चुके बैटी के अलावा टीम में शामिल किए गए अन्य स्पिन गेंदबाजों में मोइन अली, आदिल राशिद और सरे के ही अंसारी हैं।
स्टार बल्लेबाज जोए रूट को तीन एकदिवसीय मैचों से आराम दिया गया है। रूट टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेंगे। टेस्ट श्रृंखला 20 अक्टूबर से शुरू होगी।
इंग्लैंड टेस्ट टीम : एलिस्टर कुक (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जफर अंसारी, जॉनी बेयरस्टो, गैरी बालांस, गैरेथ बैटी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, बेन डकेट, स्टीवन फिन, हसीब हमीद, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
इंगलैंड एकदिवसीय टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।