रियो डी जनेरियो, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्राजील की अदालत ने अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के सदस्य पेट्रिक हिके को पिछले महीने रियो डी जनेरियो में हुए ओलम्पिक खेलों में टिकट धांधली का दोषी पाया है।
रियो में पांच अगस्त से 21 अगस्त तक 31वें ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया गया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यायाधीश जुलियन लील डे मेलो ने कहा है कि हिके लंबित सुनवाई से दूरे रह सकते हैं लेकिन उन्हें यह बताने की वह ब्राजील से बाहर न जाने के नियम का पालन कर रहे हैं उसके लिए हर महीने कोर्ट में आना पड़ेगा। इस संबंध में उन पर निगरानी रखी जाएगी। हिके को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।
आयरलैंड के रहने वाले हिके आईओसी के कार्यकारी बोर्ड में शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में आयरलैंड की ओलम्पिक परिषद और यूरोपीयन ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
हिके के अलावा नौ अन्य लोगों को इसमें दोषी पाया गया है। हिके के हमवतन केविन मालोन भी इसमें दोषी ठहराए गए हैं। केविन टीएचजी स्पोर्ट्स के कार्यकारी अधिकारी हैं। केविन को जब पांच अगस्त को गिरफ्तार किया गया था तब उनके पास रियो ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह के एक हजार टिकट मिल थे।
आयरलैंड के ओलम्पिक परिषद ने प्रो10 स्पोर्ट्स प्रबंधन को रियो ओलम्पिक के टिकट बेचने के लिए आधिकृत किया था। ओसीआई को दिए गए टिकट टीएचजी स्पोर्ट्स को मिले थे जिसने उनकी तय कीमत से पांच गुना दाम में बेचा था।
ब्राजील की पुलिस ने आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख से भी पूछताछ करने की बात कही थी। हिके ने बाख से ई-मेल के जरिए ओलम्पिक की कई स्पर्धाओं के टिकट मांगे थे। ब्राजीलियाई पुलिस इसी संबंध में बाख से पूछताछ करना चाहती है। हालांकि बाख ने इस मेल का कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन आयरलैंड को बाद में 296 अतिरिक्ट टिकट दिए थे।