लंदन, 18 जून (आईएएनएस)। ब्रिटेन की संसद के निचले सदन कॉमन सभा में लेबर पार्टी की सदस्य जो कॉक्स की हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप तय किया गया है।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने शनिवार को कहा कि टॉमी मेर (52) पर हत्या का आरोप तय किया गया है।
जो कॉक्स की गुरुवार को वेस्ट यॉर्कशायर स्थित बिर्स्टल में हत्या कर दी गई थी।
मेर को शनिवार को वेंस्टमिंस्टर दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया जाएगा, जहां वह हत्या सहित कई अन्य आरोपों का सामना करेगा।
पुलिस ने कहा कि उसे हमले के उद्देश्य से हथियार रखने के लिए भी आरोपित किया जाएगा।
अस्थायी चीफ कांस्टेबल दी कोलिंस ने शनिवार को कहा कि अस्पताल में भर्ती 77 वर्षीय उस व्यक्ति की हालत स्थिर है, जिन्होंने सांसद को बचाने के लिए बहादुरी से हमलावर का मुकाबला किया था।
देशभर में शुक्रवार शाम को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। ब्रिटेन की जनता व राजनीतिज्ञों ने कॉक्स को एक साथ पुष्पांजलि अर्पित की, मोमबत्तियां जलाईं व मौन रखा।
साल 1990 के बाद से लेकर अब तक कॉक्स ऐसी सांसद हैं, जिनकी हत्या संसदीय कार्यकाल के दौरान हुई है। इससे पहले सांसद ईयान गो को नॉर्दर्न आइरिश आतंकवादी समूह ने मार डाला था।