इंफाल, 29 जनवरी (आईएएनएस)। पुलिस मुठभेड़ में कथित तौर पर मारे गए पूर्व उग्रवादी छुंगखाम संजीत की मां ने बेटे की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से नए सिरे से जांच कराने की मांग की है।
हेड कांस्टेबल थौनाऊजम हेरोजीत ने हाल में यह खुलासा किया कि उन्होंने 2009 में छुंगखाम संजीत को अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के आदेश पर गोली मारी थी। इस खुलासे के बाद संजीत की मां छुंगखाम ताराटॉम्बी ने गुरुवार देर शाम मामले की सीबीआई जांच कराने की एक याचिका दाखिल की।
ताराटॉम्बी ने कहा, “मेरा बेटा उस मनहूस दिन अपने बीमार पिता के लिए दवा लाने शहर गया था। कुछ घंटों बाद मुझे बताया गया कि उसे एक मुठभेड़ में मार गिराया गया है।”
पूर्व उग्रवादी संजीत ने उग्रवाद से नाता तोड़ लिया था। आरोप है कि उसे 23 जुलाई, 2009 को इंफाल में बी.टी. रोड स्थित एक केमिस्ट की दुकान में घेर लिया गया था और उसके कुछ मिनटों बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसका शव बाहर निकाला था।
पुलिस के अनुसार, उन्होंने संजीत के पास से एक बंदूक बरामद की थी।
सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू की ओर से मिले आश्वासन के बाद सीबीआई ने ऐसा संकेत दिया है कि वह मामले पर पुनर्विचार करेगी।