उज्जैन- महाकाल मंदिर को दान की गई 45 बीघा जमीन उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) की टीडीएस-4 स्कीम में चली गई है। UDA द्वारा इसपर कॉलोनी बनाने की योजना है। विपक्षी दल कांग्रेस ने इसके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ये हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है।
कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘भगवान महाकाल पूरे देश की आस्था का केंद्र हैं। देश-विदेश से श्रद्धालु आकर भगवान महाकाल को चढ़ावा चढ़ाते हैं और अपनी ओर से कुछ न कुछ दान पुण्य करते हैं। लेकिन भाजपा की सरकार ने भगवान महाकाल की 45 बीघा ज़मीन पर ही क़ब्ज़ा कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ उज्जैन विकास प्राधिकरण ने नियमों को ताक पर रखकर महाकाल मंदिर की 45 बीघा ज़मीन को अपने क़ब्ज़े में ले लिया।’