मंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी कतई नहीं चाहते कि उनकी आगामी फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ की तुलना हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म ‘द एवेंजर्स’ से की जाए।
इमरान का दावा है कि ‘मिस्टर एक्स’ फिल्म का फलसफा और भावनात्मक आधार इतना जबर्दस्त है कि यह ‘द एवेंजर्स’ का भी मुकाबला कर सकती है।
बॉलीवुड के ‘सीरियल किसर’ इमरान (36) ने यहां सोमवार को फिल्म के प्रचार के दौरान कहा, “मेरे ख्याल से उनकी (हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म) पटकथाओं में कृष्ण और अर्जुन (जैसी ‘मिस्टर एक्स’ में दिखाई गई है) की कहानियां नहीं हैं। ‘मिस्टर एक्स’ की कहानी हमारी संस्कृति में रची-बसी हुई है।”
उन्होंने कहा, “मैं ‘मिस्टर एक्स’ की ‘एवेंजर्स’ जैसी सुपरहीरो फिल्मों के साथ तुलना नहीं करना चाहूंगा। मेरे ख्याल से यह फिल्म अपनी कहानी, भावनात्मक आधार और फलसफे की बदौलत ‘एवेंजर्स’ से भी टक्कर ले सकती है।”
विशेष फिल्म्स निर्मित और विक्रम भट्ट निर्देशित इस फिल्म में इमरान एक अदृश्य युवक की भूमिका में हैं, जो अपने साथ बुरा करने वालों से बदला लेता है।
फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है।