नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।”
हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि चैत्र मास की पूर्णिमा को ही भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान ने माता अंजनी के गर्भ से जन्म लिया।
देशभर में हनुमान जयंती पर शनिवार को विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। लोगों ने व्रत रखे हैं। जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिसमें लोगों को सब्जी, पूड़ी और खीर का प्रसाद खिलाया जा रहा है। इसके अलावा अंजनी पुत्र की मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाकर उनका विशेष रूप से श्रृंगार किया जा रहता है।