सूरत, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह से यहां रविवार शाम को होने वाली अपनी रैली में व्यवधान न डालने का आग्रह किया है।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने यहां मीडिया से कहा, “मुझे पता चला है कि अमित शाह रैली में व्यवधान डालने के लिए विभिन्न हथकंडे अपना रहे हैं।”
केजरीवाल ने कहा, “वह विरोध प्रदर्शन के लिए विभिन्न स्थानों पर (जहां भी मैं जाता हूं) अपने लोगों को भेज रहे हैं।”
केजरीवाल ने कहा, “मैं अमित शाह से अपील करता हूं कि आज की रैली मेरी रैली नहीं है। यह गुजरात के लोगों की रैली है और मैं उनसे इसमें कोई व्यवधान न डालने का आग्रह करता हूं।”
दिल्ली के विधायक और गुजरात के पार्टी प्रभारी गुलाब सिंह को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम के आने के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि इससे जाहिर है कि भाजपा आप से डरी हुई है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस अब तक राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न आरोपों में आप के 13 विधायकों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इस बीच आप विधायक गुलाब सिंह अपनी गिरफ्तारी के लिए यहां एक पुलिस स्टेशन पहुंचे।
केजरीवाल आप नेता कुमार विश्वास के साथ सूरत में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं।